Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > चंबल से पानी लाने की तैयारी तेज, नक्शे के हिसाब से कम खर्चे पर बनाई योजना

चंबल से पानी लाने की तैयारी तेज, नक्शे के हिसाब से कम खर्चे पर बनाई योजना

चंबल से पानी लाने की तैयारी तेज, नक्शे के हिसाब से कम खर्चे पर बनाई योजना
X

ग्वालियर,न.सं.। शहर की पानी की आपूर्ति को पूरा करने के लिए नगर निगम को तिघरा के अलावा 150 एमएलडी अतिरिक्त पानी की आवश्यकता पड़ेगी। इसके लिए नगर निगम द्वारा जलसंसाधन विभाग के अंतर्गत आने वाले स्रोतों से पानी की आपूर्ति लेने की तैयारी की जा रही है। शुक्रवार को निगमायुक्त किशोर कान्याल ने जलसंसाधन विभाग, पीएचई व नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। जिसमें नक्शे के हिसाब से चंबल से पानी लाने की योजना पर अधिकारियों ने अपने अपने सुझाव दिए। जिसके बाद अनुमानित है कि चंबल से पानी की पाइप लाइन को हाईवे किनारे लाने पर प्रोजेक्ट कॉस्ट 300 से 310 करोड़ हो जाएगी। साथ ही लम्बाई भी दो किमी बढऩे पर 45 किमी हो जाएगी।

शुक्रवार को सिंचाई विभाग के दफ्तर पहुंचकर निगमायुक्त किशोर कान्याल ने चीफ इंजीनियर आर पी झा से चंबल से पानी लाने के प्रोजेक्ट पर नक्शे के हिसाब से कम से कम खर्च व कैनाल के रास्ते पाइप लाइन लाने पर चर्चा की, लेकिन आने वाली दिक्कतों के चलते स्थिति नहीं बन सकी और निगमायुक्त ने प्रोजेक्ट पर लंबे समय काम कर चुके पीएचई अधीक्षण यंत्री आरएलएस मौर्य से विकल्प मांगा, तो उन्होंने प्रोजेक्ट में देवरी से पाइप लाइन को मोतीझील तक लाने के लिए हाइवे किनारे के विकल्प को सबसे उपयुक्त बताया। निगमायुक्त श्री कन्याल ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ चंबल से पानी लाने के प्रोजेक्ट पर चर्चा कर नगर निगम एवं पीएचई के अधिकारियों को स्थल निरीक्षण करने के लिए भेजा गया तथा शीघ्र रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि गत दिवस निगमायुक्त श्री कन्याल मुरैना जिले के कुंतालपुर देवरी और गोटिया तथा कोतवाल डैम का निरीक्षण किया एवं प्रोजेक्ट के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए थे।

Updated : 18 July 2022 6:06 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top