Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटी भाजपा, बैठकों का दौर शुरू

लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटी भाजपा, बैठकों का दौर शुरू

ग्वालियर में हुई संभागीय बैठक, पदाधिकारियों को दिलाया प्राण प्राण से जुटने का संकल्प

ग्वालियर। विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को मध्यप्रदेश में भले ही हार मिली हो लेकिन पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के जोश में कमी नहीं है और वो दिल्ली का किला फतह करने की तैयारियों में जुट गए हैं। इसके लिए बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया है।

भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर संभाग की बैठक शनिवार को एक निजी होटल में आयोजित की गई। बैठक में विशेष रूप से प्रदेश महामंत्री और ग्वालियर संभाग प्रभारी बंसीलाल गुर्जर उपस्थित थे। बैठक में ग्वालियर संभाग के सभी जिलों के जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी और प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों को आमंत्रित किया गया था। बैठक में केंद्रीय नेतृत्व से आये राष्ट्रीय कार्यक्रमों की जानकारी दी गई और पदाधिकारियों से अभी से प्राण प्राण से जुट जाने का आह्वान किया गया। बैठक में शामिल रहे ग्वालियर जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा ने बताया कि पार्टी ने लोकसभा की तैयारी पूरे उत्साह के साथ शुरू कर दी है। पार्टी ने जनवरी, फरवरी, मार्च और अप्रैल का पूरा कैलेण्डर तैयार किया है। बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने इस दौरान होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। बैठक में बंसीलाल गुर्जर के अलावा संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरुआ, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वेद प्रकाश शर्मा, अभय चौधरी, राकेश जादौन सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।

Updated : 22 Dec 2018 11:54 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top