Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > सपनों के आशियाने में गरीबों को जल्द मिलेगा प्रवेश, हितग्राहियों को मिलेंगी चाबियां

सपनों के आशियाने में गरीबों को जल्द मिलेगा प्रवेश, हितग्राहियों को मिलेंगी चाबियां

सपनों के आशियाने में गरीबों को जल्द मिलेगा प्रवेश, हितग्राहियों को मिलेंगी चाबियां
X

ग्वालियर,न.सं.। प्रधानमंत्री आवास योजना हर गरीब का सपना साकार करने में लगी हुई है। इसके लिए सरकार द्वारा गरीबों को पक्के मकान के लिए राशि जारी कर उन्हें भी आम इंसान की तरह सुख सुविधाओं को भोगने का मौका दे रही है। ऐसे गरीब जिनके पास कल तक सिर छिपाने के लिए झुग्गी-झोपड़ी भी नहीं थी, अब वह सरकार की योजना का लाभ उठाकर पक्के आवासों में निवास करेंगे। आचार संहिता खत्म होने के बाद नगर निगम प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को मानपुर व महलगांव पहाड़ी पर आवासों का पजेशन शीघ्र ही देने वाला है। इसके लिए अब हिग्राहियों को अंतिम राशि का भुगतान करना होगा।

महलगांव और मानपुर में तैयार किए गए चार-चार ब्लॉक का पजेशन हितग्राहियों को मिलेगा। बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निगम द्वारा 3960 आवास मानपुर (सागरताल) व महलगांव पहाड़ी पर बनाए गए हैं। लेकिन कंपनी की लापरवाही के चलते हितग्राही को अब तक आवास नहीं मिल पाए हैं। ऐसे में हितग्राही पर दोहरी मार पड़ रही है। क्योंकि उन्हें बैंक की किश्तों और किराया भी हर महीने देना पड़ रहा है।

रजिस्ट्री के लिए देंगे सूचना

किसी हितग्राही को रजिस्ट्री करना हो तो वह अपनी आखिरी किश्त जमा कराकर आवास की रजिस्ट्री करा सकता है। उसके बाद हितग्राही को पजेशन दे दिया जाएगा। इसके लिए हितग्राहियों को सूचना दी जाएगी। महलगांव पहाड़ी पर ब्लाक क्रमांक 10, 11, 15 व 16 का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।

  • कुल कितने आवास बनना है-3960
  • आवास के लिए आवेदन आए-3140
  • पेंडेंसी आवेदन कितने है-820
  • आवास कितनों को देना है-3200
  • आवास कब तक देंगें संभावित डेट-2022 दिसंबर
  • प्रोजेक्ट मिला था-2018 में
  • आवास बनाने की राशि-350 करोड़

आवासों की स्थिति

मानपुर-1 फ्लैट

  • ईडब्ल्यूएस 913
  • एलआइजी 320
  • एमआइजी 64
  • दुकानें 58

मानपुर-2 फ्लैट

ईडब्ल्यूएस 1200

महलगांव फ्लैट

  • एलआइजी 128
  • एमआइजी 640
  • दुकान 35

मेहरा/सिरोल फ्लैट

  • एमआइजी 312
  • एलआइजी 384
  • दुकान 59

हमारी पूरी कोशिश है कि जल्द से जल्द हितग्राही को आवास दिए जाए। इसके लिए अब हितग्राहियों को सूचना दी जाएगी ताकि वह रजिस्ट्री कराए। रजिस्ट्री होने के बाद हितग्राहियोंं को आवास दिए जाएंगे।

पवन सिंघल

नगर निवेशक

नगर निगम


Updated : 10 Aug 2022 7:31 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top