Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर : कल से दो दिन का पूर्ण लॉकडाउन, पुलिस ने निकाला फ्लेग मार्च

ग्वालियर : कल से दो दिन का पूर्ण लॉकडाउन, पुलिस ने निकाला फ्लेग मार्च

X

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा देश में लॉकडाउन किया गया है। केंद्र सरकार के इस आदेश के बाद देश भर में प्रशासन द्वार इसका कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। इसी आदेश के तहत ग्वालियर जिले में भी लॉकडाउन का पालन जिला प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है। लेकिन इस दौरान प्रशासन द्वारा किराना, फल, सब्जी आदि दैनिक मूलभूत वस्तुओं की आपूर्ति के लिए क्रय-विक्रय में छूट प्रदान की गई है।

आज जिला प्रशासन ने सभी सब्जी मंडियों को पूर्ण बंद कर दिया है। अभी तक सभी पेट्रोल पंप खुले थे लेकिन अब कुछ ही पेट्रोल पंपों को खुले रखने का आदेश दिया गया है। कल से लागू किये जा रहे पूर्ण लॉकडाउन से पहले पुलिस ने आज शहर में फ्लेग मार्च निकाला।




Updated : 1 April 2020 6:10 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top