Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर: आयुक्त के निर्देश पर आज से शुरू होगी सामान्य ओपीडी

ग्वालियर: आयुक्त के निर्देश पर आज से शुरू होगी सामान्य ओपीडी

बढ़ेगा संक्रमण का खतरा, चिकित्सकों ने किया विरोध

ग्वालियर: आयुक्त के निर्देश पर आज से शुरू होगी सामान्य ओपीडी
X

ग्वालियर, न.सं.। चिकित्सा शिक्षा आयुक्त के निर्देश पर भले ही जयारोग्य चिकित्सालय में सामान्य मरीजों के लिए ओपीडी शुरू की जा रही हो लेकिन ओपीडी शुरू होने से मरीजों को कोरोना का खतरा बढ़ सकता है। क्योंकि जिस भवन में कोल्ड ओपीडी संचालित हो रही है उसी भवन में सामान्य ओपीडी शुरू की जा रही है। उधर सामान्य ओपीडी संचालित करने के विरोध में जूनियर चिकित्सक भी सामने आ गए हैं।

दरअसल पिछले दिनों चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त निशंात बरबड़े ने जीआरएमसी में आयोजित हुई बैठक में सामान्य ओपीडी शुरू करने के निर्देश दिए थे। इस पर अस्पताल प्रबंधन ने ओपीडी शुरू करने की तैयारी कर ली है और 11 जून की सुबह निर्धारित समय पर ओपीडी संचालित होगी। लेकिन जिस माधव डिस्पेंसरी के भवन में सामान्य ओपीडी शुरू की जा रही है। उसी भवन में कोरोना संदिग्ध मरीजों के लिए कोल्ड ओपीडी संचालित हो रही है। जबकि इंदौर, भोपाल, जबलपुर की बात करें तो वहां कोरोना संक्रमित व संदिग्ध मरीजों के लिए निजी अस्पतालों को अधिगृहीत किया गया है। इधर एक ही भवन में दोनों ओपीडी संचालित करने को लेकर जयारोग्य के जूनियर चिकित्सक भी नाराज हैं। चिकित्सकों का कहना है कि शासन द्वारा यह गलत निर्णय लिया गया है। इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि तो होगी ही साथ ही कई चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मचारी भी इसकी चपेट में आए जाएंगे। इसलिए सभी चिकित्सक इसके विरोध में काली पट्टी बांधकर काम करेंगे।


Updated : 14 Jun 2020 1:33 AM GMT
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top