Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > कन्हैया कुमार और विधायक जिग्नेश 19 को ग्वालियर में, प्रशासन अलर्ट

कन्हैया कुमार और विधायक जिग्नेश 19 को ग्वालियर में, प्रशासन अलर्ट

चेंबर ऑफ कॉमर्स में होगा कार्यक्रम, संविधान बचाओ यात्रा का करेंगे शुभारंभ

कन्हैया कुमार और विधायक जिग्नेश 19 को ग्वालियर में, प्रशासन अलर्ट
X

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। जवाहर लाल नेहरू विश्व विद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और विवादित नेता कन्हैया कुमार 19 नवम्बर को ग्वालियर आ रहे हैं उनके साथ गुजरात के वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवानी भी होंगे और साथ ही जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र नेता अंशुमान त्रिवेदी भी आ रहे हैं। कार्यक्रम संयोजक देवाशीष जरारिया के नाम से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ये सभी नेता ग्वालियर से संविधान बचाओ यात्रा का शुभारम्भ करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन चेंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में होगा। चुनावी माहौल के बीच कन्हैया कुमार और जिग्नेश के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

कार्यक्रम का आयोजन दलित शक्तिवेश, संविधान बचाओ यात्रा संस्था द्वारा किया जा रहा है। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुईं घटनाएं, विवादित बयानों से चर्चा में आए इन छात्रों और नेताओं के ग्वालियर आने की सूचना पर प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं। चुनावों के बीच में अचानक संविधान बचाओ यात्रा का आयोजन समझ से परे है। सम्भावना जताई जा रही कि एक राजनैतिक दल विशेष द्वारा दलित वोटों में सेंध लगाने के लिए भाजपा के विरोध में माहौल बनाने का ये अप्रत्यक्ष रूप से प्रयास किया जा रहा हो। हालाँकि इस बात का अभी कोई प्रामाणिक आधार नहीं है लेकिन ग्वालियर में ऐसे नेताओं का चुनावों में आना कई संदेहों को जन्म देता है।

Updated : 24 Nov 2018 6:42 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top