Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > जुए के अड्डे पर पुलिस की कार्रवाई, 12 जुआरी गिरफ्तार, 4 लाख से ज्यादा की राशि जब्त

जुए के अड्डे पर पुलिस की कार्रवाई, 12 जुआरी गिरफ्तार, 4 लाख से ज्यादा की राशि जब्त

पत्नी के गहने बेचकर और गिरवी रखकर खेलते थे जुआ, हनुमान घाटी लक्ष्मण तलैया पर चल रहा था जुए का अड्डा

जुए के अड्डे पर पुलिस की कार्रवाई, 12 जुआरी गिरफ्तार, 4 लाख से ज्यादा की राशि जब्त
X

ग्वालियर। शहर में जुआ और सट्टा जैसे अपराधों पर नकेल कसने के लिए एसपी की सख्ती के बाद पुलिस इस पर निगाह रख रही है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जुए के अड्डे पर छापा मार कार्रवाई करते हुए 12 जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 4 लाख एक हजार छह सौ रुपये और ताश की गड्डियां बरामद की हैं।


पुलिस अधिकारियों को बहुत दिन से शहर में जुए के अड्डे चलाये जाने की सूचना मिल रही थी। एसपी नवनीत भसीन और एडिशनल एसपी क्राइम पंकज पांडे ने क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी सुदेश तिवारी और उनकी टीम को इसपर काम करने के निर्देश दिए। क्राइम ब्रांच ने सूचना की सत्यता को परखने के बाद हनुमान घाटी लक्ष्मण तलैया के एक घर पर छापा मारा। पुलिस को यहाँ 12 जुआरी दांव लगाते मिल गए। अचानक पुलिस को सामने देखकर जुआरी भागने का प्रयास करने लगे लेकिन पुलिस ने इन्हें दबोच लिया। पुलिस ने जुआ खेलते हुए जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें ग्वालियर के अलावा मुरैना के युवक भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार पकड़े गए सभी युवक आपराधिक प्रवत्ति के हैं और इन पर कई थाना क्षेत्रों में अपराध पंजीबद्ध हैं। पुलिस के अनुसार जुआ खेलने की लत इनमें इतनी ज्यादा थी कि इनमें से कई तो अपनी अपनी पत्नी के गहने बेचकर या गिरवी रखकर जुआ खेलने आते थे। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए वीर सिंह, शान कुर्रेशी,मनोज राठौर, बंटी यादव, विशम्भर यादव, रिंकू राजपूत, रंजीत राठौर, जुल्फिकार अहमद, जयवंत चौहान, धर्मवीर यादव और ज्ञानेंद्र सिंह के कब्जे से 4 लाख एक हजार छह सौ रुपये और ताश की गड्डियां बरामद की है। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Updated : 25 Aug 2018 2:30 PM GMT
author-thhumb

Atul Saxena

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top