Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > बाहरी मीडिया महल में राहुल से मिली

बाहरी मीडिया महल में राहुल से मिली

स्थानीय मीडिया को आमंत्रित कर प्रतिबंधित किया

बाहरी मीडिया महल में राहुल से मिली
X

ग्वालियर। ग्वालियर-चम्बल संभाग के दो दिवसीय प्रवास पर आए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को महल में बाहरी मीडिया से मुलाकात करवाई, जबकि इस दौरान स्थानीय मीडिया को आमंत्रित करने के बावजूद प्रतिबंधित कर दिया गया, जिससे स्थानीय मीडियकर्मी स्वयं को उपेक्षित महसूस करते रहे।

उल्लेखनीय है कि दो दिवसीय ग्वालियर-चम्बल अंचल के प्रवास पर आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को देर रात्रि महल से सटे होटल ऊषा किरण पैलेस में रुके थे। सोमवार रात्रि में ही महल के पीआरओ द्वारा स्थानीय मीडिया के दफ्तरों में फोन करके सुबह महल में पत्रकार वार्ता हेतु आमंत्रण की सूचना दी गई। इसके कुछ देर पश्चात् पुन: फोन किया गया कि यह पत्रकार वार्ता निरस्त कर दी गई है। चूंकि इस सूचना का आदान-प्रदान देर रात किया गया, इसलिए मीडिया कर्मियों को बाद में दी गई सूचना की जानकारी नहीं मिल सकी, जिससे कुछ पत्रकार पूर्व में दी गई सूचना के आधार पर निर्धारित समय पर पत्रकार वार्ता में शामिल होने के लिए जयविलास पैलेस पहुंच गए। यहां उन्हें बाहर ही रोक दिया गया, जबकि राहुल गांधी के रोड शो व आमसभा का कवरेज करने दिल्ली से आए मीडिय कर्मियों को भीतर प्रवेश देकर पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। बताया गया है कि बाहर से आए मीडिय कर्मियों को सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा बाकायदा वाहन भेजकर जयविलास पैलेस में बुलवाया गया, जबकि स्थानीय मीडियकर्मी जो एक सूचना पाकर पत्रकार वार्ता में राहुल से चर्चा करने जयविलास पैलेस पहुंचे थे, उन्हें भीतर भी नहीं घुसने दिया गया। ऐसे में सदैव खबरों के लिए तत्पर रहने वाले ग्वालियर के मीडियकर्मी अपनी उपेक्षा से काफी विचलित नजर आए।

Updated : 17 Oct 2018 12:11 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top