Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स अशोकनगर के मैनेजर, पत्नी, 5 कर्मचारियों पर EOW ने मामला दर्ज किया

ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स अशोकनगर के मैनेजर, पत्नी, 5 कर्मचारियों पर EOW ने मामला दर्ज किया

मामला 36 लाख रुपये के गबन से जुड़ा, धोखाधड़ी कर कूटरचित दस्तावेज किये थे तैयार,फसल बीमा की राशि अपने खातों में करा ली ट्रांसफर

ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स अशोकनगर के मैनेजर, पत्नी, 5 कर्मचारियों पर EOW ने मामला दर्ज किया
X

ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स अशोकनगर के मैनेजर ,पत्नी ,5 कर्मचारियों पर EOW ने मामला दर्ज किय

ग्वालियर । आर्थिक अपराध अनुसंधान विंग EOW ग्वालियर ने अशोक नगर के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के मैनेजर,उनकी पत्नी सहित 5 कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी और कूट रचित दस्तावेज तैयार करने का मामला दर्ज किया है। मामला 36 लाख रुपए के गबन से जुड़ा है ।

जानकारी के अनुसार ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स अशोकनगर के अधिकारियों और कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की फसल बीमा योजना की 36 लाख रुपये की राशि किसानों को देने की जगह गलत तरीके से अपने बैंक खातों में ट्रांसफर करा ली और किसानों को इसका लाभ नहीं दिया। इस मामले की शिकायत पिछले दिनों EOW को की गई थी। इसके बाद मामले की जांच की गई और मामला सही पाते हुए EOW ने अब जांच शुरू कर दी है । EOW एसपी रघुवंश भदौरिया का कहना है कि इस मामले में कर्मचारियों और मैनेजर ने मिलकर फसल बीमा राशि का गबन किया है। इसमें तत्कालीन मैनेजर प्रभात बायफान्से उनकी पत्नी शीतल बायफान्से के अलावा नीलेश यादव,आशा, ज्योति और मोना जैन को भी जांच के दायरे में लिया गया है। एसपी का कहना है कि जांच के बाद इस मामले में एफआईआर और गिरफ्तारी की जाएगी

Updated : 30 Nov 2018 10:45 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top