Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर : कोरोना से डरे नहीं सावधानी बरतें

ग्वालियर : कोरोना से डरे नहीं सावधानी बरतें

कलेक्टर अनुराग चौधरी ने जनमानस से की अपील

ग्वालियर : कोरोना से डरे नहीं सावधानी बरतें
X

ग्वालियर। कोरोना वायरस से डरने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि सावधानियां बरतना जरूरी है।आपकी सावधानी से न केवल आप बल्कि और लोग भी इससे बचेंगे।कोरोना वायरस के सामान्य लक्षण बुखार, खांसी,सांस लेने में तकलीफ है। प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस से बचाव हेतु प्रभावी उपाय किए जा रहे हैं।

कलेक्टर अनुराग चौधरी ने सभी ग्वालियर वासियों से अपील की हैं कोरोना से बचाव करने के लिए सावधानी बरतना बेहद जरुरी हैं। उन्होंने कहा है कि खुद को और दूसरों को बीमार होने से बचाने हेतु आवश्यक सावधानियां बरतें।उन्होंने कहा की वायरस के संबंध में कोई भी लक्षण दिखने पर निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर चिकित्सक से संपर्क करें। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये टोल फ्री नम्बर 104 पर संपर्क किया जा सकता है।

कोरोना वायरस के लक्षण -

बुखार आना, सिरदर्द।

नाक बहना, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ।

खांसी, गले में खराश।

सीने में जकड़न।

कोरोना वायरस से बचाव हेतु उपाय-

कोरोना वायरस से बचने के लिये संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क में आने से बचें।

नियमित रूप से दिन में कई बार हाथों को साबुन एवं साफ पानी से धोएं।

बिना हाथ धोए अपनी आंख, मुंह एवं नाक को न छुएं।

संक्रामक सामग्रियों के संपर्क में आने के बाद आंख या नाक छूने से बचें।

छींकते और खांसते समय नाक और मुंह को ढंकें।

हाथ मिलाने के बजाए नमस्ते करें।

खुले एवं असुरक्षित खाद्य पदार्थों का सेवन न करें।

जिस व्यक्ति को खांसी, जुकाम या बुखार के लक्षण हों उससे दूरी बनाए रखें।

वायरस कैसे फैलता है-

संक्रामक व्यक्ति के खुली जगह में छींकने व खांसने से।

संक्रामक व्यक्ति से हाथ मिलाने, गले लगने से।

संक्रामक जगह के संपर्क में आने के बाद बिना हाथ धोए अपनी आंख, मुंह एवं नाक को छूने से।


Updated : 9 March 2020 7:25 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top