Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर हुई चालानी कार्रवाई

यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर हुई चालानी कार्रवाई

  • 200 से अधिक चालान कर करीब 90 हजार से अधिक शुल्क वसूला

यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर हुई चालानी कार्रवाई
X

ग्वालियर। ग्वालियर में कल यातायात चेकिंग के दौरान पुलिस प्रशासन ने सख्ती बर्तते हुए एसएसपी अमित संघी के निर्देशन पर शहर में यातायात के नियमो का उलंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई एवं दुर्घटना से बचने के लिए हेलमेट लगाने की भी वाहन चालकों को सलाह दी।

वाहनों की चेकिंग करते पुलिस कर्मी

जानकारी में बता दें की एसएसपी अमित सांघी के निर्देशन एवं एएसपी यातायात/ शहर दक्षिण ग्वालियर मोतिउरहमान के मार्गदर्शन मे ग्वालियर शहर में शिंदे की छावनी, इंदरगंज, गोला का मंदिर, हज़ीरा, फूलबाग, एवं नाका चंद्रवदनी आदि जगहों यातायात के नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई। जिसमे हेलमेट न लगाने, बिना नंबर के गाड़ी चलाने, तीन सवारी बैठाने ,एवं चलती गाड़ी में मोबाइल पर बात करने आदि धाराओं में कुल 243 चालानों में कार्यावाही कर करीब 96,200 रुपये का शुल्क वसूल किया गया।

ये रहे शामिल

जानकारी के अनुसार की गयी इस चालानी कार्यवाही में डीएसपी ट्रैफिक विक्रम कनपुरिया, यातायात थानाप्रभारी अभिषेक रघुवंशी सूबेदार प्रमोद साहू एवं यातायात पोलिस बल के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Updated : 13 April 2024 12:54 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

City Desk

Web Journalist www.swadeshnews.in


Next Story
Top