Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > करतारपुर साहिब : देशभर से चयनित 570 श्रद्धालुओं के साथ ग्वालियर की नीरू सिंह ज्ञानी भी करेंगी दर्शन

करतारपुर साहिब : देशभर से चयनित 570 श्रद्धालुओं के साथ ग्वालियर की नीरू सिंह ज्ञानी भी करेंगी दर्शन

करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन 9 नवंबर को

करतारपुर साहिब : देशभर से चयनित 570 श्रद्धालुओं के साथ ग्वालियर की नीरू सिंह ज्ञानी भी करेंगी दर्शन
X

ग्वालियर / स्वदेश वेब डेस्क। प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी के निवास स्‍थान करतारपुर साहिब के लिए देशभर से 570 चयनित व्यक्तियों के साथ ग्वालियर की भाजपा नेत्री नीरू सिंह ज्ञानी (जगजीत कौर) भी 9 नवंबर 2019 को गुरु नानक देवजी के 550वीं जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुरुद्वारा करतारपुर साहिब कोरिडोर के उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगी । नीरू सिंह आज सुबह सचखंड एक्सप्रेस द्वारा अमृतसर के लिए रवाना हुई 9 तारीख को सुबह 10:00 बजे उद्घाटन के बाद जत्थे के साथ गुरुद्वारा करतारपुर साहिब पाकिस्तान में दर्शन के लिए जाएंगी।

करतारपुर कॉरिडोर श्रद्धालुओं के लिए सबसे पवित्र जगहों में से एक है। गुरु नानक जी ने 17 साल 5 महीने 9 दिन यहीं गुजारे थे। इस लिहाज से यह पवित्र स्थल सिखों के मन से जुड़ा धार्मिक स्थान है। ग्वालियर की सिख संगत ने उनकी सुखद यात्रा के लिए अरदास करी तथा आशीर्वाद दिया।

Updated : 7 Nov 2019 1:40 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top