Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > विश्व गौरैया दिवस पर शिवराज सिंह चौहान को याद आया बचपन

विश्व गौरैया दिवस पर शिवराज सिंह चौहान को याद आया बचपन

विश्व गौरैया दिवस पर शिवराज सिंह चौहान को याद आया बचपन
X

भोपाल। विश्व गौरैया दिवस पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर अपने बचपन की यादें साझा की हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने गौरैया के संरक्षण के संकल्प को दोहराते हुए प्रकृति के इस अनुपम उपहार को आने वाली पीढ़ियों को भेंट करने का आग्रह किया है। शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा '#WorldSparrowDay पर आइये संकल्प लें कि ऐसा वातावरण निर्मित करें, जिनमें न सिर्फ गौरैया बची रहे, बल्कि फलने-फूलने का भी समुचित अवसर मिले। मैं उन खुशकिस्मत लोगों में से हूं, जिनका बचपन गौरैया की चहचहाहट के बीच बीता है, मुझे याद है मां नर्मदा की कल-कल धारा और गौरैया का कलरव जो मेरे बचपन की अमिट निधि है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि प्रकृति के इस अनुपम उपहार को आने वाली पीढ़ियों को भेंट करे।' गौरतलब है कि दुनिया में पहली बार 2010 में विश्व गौरैया दिवस मनाया गया था। तब से हर साल 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस मनाया जाता है। सारी दुनिया गौरैया की घटती संख्या को लेकर चिंतित है।

Updated : 20 March 2019 9:31 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top