Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > लॉकडाउन : प्रदेश में कक्षा 1 से 8वीं के विद्यार्थियों को मिलेगा जनरल प्रमोशन

लॉकडाउन : प्रदेश में कक्षा 1 से 8वीं के विद्यार्थियों को मिलेगा जनरल प्रमोशन

लॉकडाउन : प्रदेश में कक्षा 1 से 8वीं के विद्यार्थियों को मिलेगा जनरल प्रमोशन
X

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संकट के चलते प्रदेश सरकार ने 2019-20 शिक्षा सत्र के कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्र-छात्राओं जनरल प्रमोशन देने का फैसला लिया है। इस आदेश के तहत प्रदेश में पहली सेआठवीं तक के सभी छात्र-छात्रायें बिना परिक्षा दिए पास किये जायेंगे। बता दे राज्य में यह दूसरा अवसर है जब सरकार द्वारा विद्यार्थियों को इस तरह जनरल प्रमोशन फिया जा रहा है। इससे पहले भोपाल गैस कांड के बाद उस समय की सरकार ने जनरल प्रमोशन दिया था।

दरअसल प्रदेश में कोरोना कहर के कारण प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन 21 दिन का लोकडाउन घोषित किया है। जिसके कारण प्रदेश में सभी स्कूल,कॉलेज बंद है। जिसकी वजह से कॉपी जांचने और रिजल्ट बनाने का काम अटका हुआ है। जिसके चलते सरकार ने लॉकडाउन के कारण प्रदेश में पहली से नौवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को जनरल प्रमोशन देने का फैसला किया है। सरकार कोरोना के कारण आगामी हालातों को देखते हुए 10 वीं के विद्यार्थियों को भी प्रमोशन देने का विचार कर रही है।


Updated : 4 April 2020 7:38 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top