Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > शहीदों की याद में मध्यप्रदेश के कई शहर रहे बंद

शहीदों की याद में मध्यप्रदेश के कई शहर रहे बंद

शहीदों की याद में मध्यप्रदेश के कई शहर रहे बंद
X

भोपाल। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में आक्रोश है और लोग पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए सरकार से शहीदों के बलिदान का बदला लेने की बात कह रहे हैं। मध्यप्रदेश के लोगों में भी पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है और आतंकी हमले की निंदा कर रहे हैं। शहीद सीआरपीएफ के जवानों की याद में शनिवार को प्रदेश के कई शहर स्वेच्छा से बंद रखे गए हैं। सुबह से बाजार बंद हैं और लोग जगह-जगह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं।

शुक्रवार की रात भोपाल समेत प्रदेश के अनेक शहरों में कैडल मार्च निकाला गया। शनिवार को सुबह से रतलाम, मंदसौर, खरगोन, झाबुआ, उज्जैन आदि जिलों के कई शहर बंद हैं। व्यापारियों से शहीदों जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए बाजार पूरी तरह बंद रखे हैं। सुबह से सडक़ों पर सन्नाटा है और दुकानों पर ताले जड़े हुए हैं। व्यापारिक और सामाजिक संगठनों द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया जा रहा है। खरगोन का भीकनगांव, झाबुआ का जोबट, बामनिया आदि शहर में शनिवार को सुबह से बाजार पूरी तरह बंद हैं। उज्जैन और मंदसौर जिलों के कई शहरों में भी दुकानें नहीं खुली। सिंगौली नगर में भी सुबह से दुकानें बंद हैं। बच्चों से लेकर सभी वर्गों के लोग अपने-अपने तरीके से शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। खरगोन में देवी रुक्मणी स्कूल के बच्चों ने श्रद्धांजलि की आकृति बनाकर शहीद जवानों को नमन किया। कई स्कूलों ने शनिवार को सुबह श्रद्धांजलि सभा हुई।

Updated : 16 Feb 2019 7:22 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top