Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > कर्ज से परेशान किसान ने सल्फास खाकर की खुदकुशी

कर्ज से परेशान किसान ने सल्फास खाकर की खुदकुशी

प्रदेश में किसानों की खुदकुशी का सिलसिला थमता नजर नहीं दिख रहा। ताजा मामला मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके का है, जहां कर्ज के बोझ तले दबे एक और किसान ने अपनी जान दे दी है।

कर्ज से परेशान किसान ने सल्फास खाकर की खुदकुशी
X

कर्ज से परेशान किसान ने सल्फास खाकर की खुदकुशी

भोपाल । प्रदेश में किसानों की खुदकुशी का सिलसिला थमता नजर नहीं दिख रहा। ताजा मामला मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके का है, जहां कर्ज के बोझ तले दबे एक और किसान ने अपनी जान दे दी है। बताया जा रहा है कि सागर जिले में सुरेश यादव नाम के एक किसान ने खुदकुशी कर ली है। सुरेश ने कीटनाशक सल्फास की गोली खाकर मौत को गले लगा लिया। इलाके के लोगों का कहना है कि किसान सुरेश कर्ज की वजह से परेशान थे। पुलिस फिलहाल मामले की तफ्तीश कर रही है।बता दें कि बुंदेलखंड इलाके में मध्य प्रदेश के सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, दतिया और पन्ना जिले आते हैं। वहीं यूपी के जालौन, झांसी, ललितपुर, चित्रकूट, हमीरपुर, बांदा और महोबा जिले भी बुंदेलखंड के इलाके में आते हैं। पानी की समस्या से जूझते बुंदेलखंड में कर्ज की वजह से परेशान किसानों की खुदकुशी के मामले अक्सर सामने आते हैं। इसके पीछे वहां लंबे अरसे से चली आ रही सूदखोरी की कुप्रथा को भी जिम्मेदार माना जाता है।


Updated : 6 July 2018 12:22 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top