Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > स्कूलों में कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरतने के लिए शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश

स्कूलों में कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरतने के लिए शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश

स्कूलों में कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरतने के लिए शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश
X

भोपाल। चीन से विश्व भर में फ़ैल रहें कोरोना वायरस को लेकर सभी देशो में सतर्कता बरती जा रहीं हैं। भारत में भी केंद्र सरकार द्वारा इससे बचाव के लिए कई एडवाइज़री जारी की जा चुकी हैं। केंद्र सरकार के बाद अब प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने कोरोना से बचाव के लिए निर्देश जारी किये हैं। शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण ने पत्र द्वारा प्रदेश के सभी स्कूलों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। सभी जिला कलेक्टरों एवं जिला शिक्षा अधिकारीयों की निर्देश दिए गए हैं की बच्चों में जागरूकता फैलाने के लिए तत्काल कार्रवाई की जायें।

उन्होंने निम्न निर्देश दिए हैं-

  1. छीकने ,खासने में व टॉयलेट आदि के पश्चात एवं बीमार व्यक्ति से मिलने, खाना पकाने अथवा खाना खाने इत्यादि के पूर्व व पश्चात साबुन एवं जल से नियमित रूप से हाथ धोएं।
  2. छीकते व खासते समय नाक व मुंह को रुमाल टिश्यू या कोहनी से ढक कर रखें।

  3. खांसी, जुकाम या बुखार पीड़ित व्यक्ति से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें

  4. खांसी, जुकाम, बुखार या सांस लेने की तकलीफ की दशा में तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें।
  5. बुखार या सर्दी जुखाम की दशा में यात्राएं टालें।




Updated : 3 March 2020 2:27 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top