Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > सामूहिक इस्तीफे और मध्यावधि चुनाव वाली खबरें भ्रामक : अभय दुबे

सामूहिक इस्तीफे और मध्यावधि चुनाव वाली खबरें भ्रामक : अभय दुबे

कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक नहीं देंगे इस्तीफे

सामूहिक इस्तीफे और मध्यावधि चुनाव वाली खबरें भ्रामक : अभय दुबे
X

भोपाल। प्रदेश में हुए राजनीतिक उलटफेर के बाद खबरे आ रही थी की कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक इस्तीफा दे सकते है। बताया जा रहा था की कांग्रेस के सभी विधायकों के इस्तीफे देने से राज्यपला को विधानसभा भंग कर मध्यावधि चुनाव करने पड़ेंगे। इस तरह की भ्रामक खबरों का खंडन करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया उपाध्यक्ष अभय दुबे ने एक बयान जारी कर कहा है कि ये ख़बरें एकदम निराधार हैं कि कांग्रेस विधायक सामूहिक इस्तीफ़े देंगे और कांग्रेस पार्टी मध्यावधि चुनावों में जाएगी ।

दुबे ने बताया कि भारत के संविधान में ऐसा कोई प्रावधान ही नहीं है कि आधे से अधिक विधायक इस्तीफा दें और मध्यावधि चुनाव हो जाए । भारत के संविधान में विधानसभा में न्यूनतम साठ सीटों का प्रावधान है ।जिन राज्यों में साठ से कम सीटें हैं उन राज्यों के लिये संविधान में विशेष प्रावधान किया गया है । इसलिए यह कहना कि कांग्रेस के सारे विधायक इस्तीफा देंगे और मध्यावधि चुनाव होंगे ये निराधार खबरे हैं ।

Updated : 23 March 2020 7:20 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top