Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > बाबूलाल गौर ने किया आडवाणी के मत का समर्थन

बाबूलाल गौर ने किया आडवाणी के मत का समर्थन

बाबूलाल गौर ने किया आडवाणी के मत का समर्थन
X

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बुजुर्ग नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने भाजपा मार्गदर्शक मंडल के सदस्य लालकृष्ण आडवाणी के ब्लॉग का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा किसी को देशद्रोही नहीं कहती। गौरतलब है कि वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने ब्लॉग में भाजपा की रीति-नीति की चर्चा की है। उन्होंने लिखा है कि भाजपा ने असहमति रखने वालों को कभी राष्ट्रविरोधी नहीं कहा। हमने कभी भी विरोधियों को दुश्मन या देशविरोधी नहीं माना। भाजपा हमेशा मीडिया सहित सभी लोकतांत्रिक संस्थानों की स्वतंत्रता, अखंडता, निष्पक्षता और मजबूती की मांग करने में सबसे आगे रही है।

बाबूलाल गौर शुक्रवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि आडवाणी ने सही कहा है। अटल जी ने इंदिरा गांधी को दुर्गा कहा था। यही हमारा आदर्श है। अटल जी को कश्मीर का पक्ष रखने के लिए इंदिरा और नरसिम्हा राव ने प्रतिनिधि बनाकर यूरोप भेजा था। यह आदर्श राजनीति है। डेमोक्रेसी में कभी हम तो कभी वो विपक्ष में रहेंगे। उन्होंने कहा कि देश के खिलाफ बोलने वालों और देश के टुकड़े करने वालों को हम देशद्रोही नहीं कहते। यह उनकी समझ है।

Updated : 5 April 2019 7:54 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top