Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > विधानसभा का बजट सत्र 16 मार्च से होगा शुरू

विधानसभा का बजट सत्र 16 मार्च से होगा शुरू

विधानसभा का बजट सत्र 16 मार्च से होगा शुरू
X

भोपाल। प्रदेश की पन्द्रवीं विधानसभा का बजट सत्र 16 मार्च से 13 अप्रैल तक चलेगा। 29 दिन तक चलने वाले इस सत्र में कुल सत्रह बैठके होंगी। सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। इस दौरान आगामी वित्तीय बर्ष 2020- 2021 का बजट प्रस्तुत किया जायेगा साथ ही अन्य शासकीय एवं अशासकीय कार्य संपादित होंगे।

वर्तमान विधानसभा का यह पांचवा सत्र हैं, जानकारी के अनुसार इस सत्र के लिए सचिवालय के अशासकीय विधेयकों की सूचनाये 4 मार्च तक तथा 5 मार्च तक अशासकीय संकल्पो को स्वीकृत किया जायेगा। जबकि स्थगन प्रताव, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव तथा नियम 267 के अधीन दी जाने वाली सूचनाएं 9 मार्च 2020 तक ली जाएगी।

Updated : 13 Feb 2020 10:15 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top