Home > Lead Story > हिल्सा में फंसे 200 मानसरोवर तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाला गया, बचाव युद्धस्तर पर जारी

हिल्सा में फंसे 200 मानसरोवर तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाला गया, बचाव युद्धस्तर पर जारी

नेपाली सेना के हेलीकॉप्टर ने सिमीकोट से 119 लोगों को सुरखेत तक पहुंचाया है

हिल्सा में फंसे 200 मानसरोवर तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाला गया,  बचाव युद्धस्तर पर जारी
X

नई दिल्ली। नेपाल के पहाड़ी हिल्सा क्षेत्र से बुधवार को लगभग 200 भारतीय तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। यह यात्री तिब्बत में मानसरोवर यात्रा कर वापिस लौटने के के दौरान भारी बारिश के कारण वहां फंसे हुए थे।

वहीं नेपाली सेना के हेलीकॉप्टर ने सिमीकोट से 119 लोगों को सुरखेत तक पहुंचाया है जहां से बसों से इन्हें नेपालगंज ले जाया गया है।


विदेश मंत्रालय के अनुसार भारतीय मिशन नेपालगंज-सिमिकोट-हिल्सा क्षेत्र की परिस्थितियों पर नजर रखे हुए और भारतीयों व भारतीय मूल के लोगों को वहां से निकालने की हर संभव कोशिश कर रहा है। मंत्रालय का कहना है कि फंसे हुए लोगों को निकालने की प्रक्रिया को तेज करने के मद्देनजर दूतावास चार्टर्ड हेलीकॉप्टरों की सेवा लेने की भी संभावना तलाश रहा है।

मंगलवार को 1500 तीर्थयात्रियों में से करीब 250 को हिल्सा क्षेत्र से सुरक्षित निकाला गया था। वहीं कुल 158 लोगों को सिमीकोट से निकालकर नेपालगंज लाया गया था।


Updated : 6 July 2018 2:15 PM GMT

Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top