Home > Lead Story > एनआरसी को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा - महाराष्ट्र में लागू नहीं होगा

एनआरसी को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा - महाराष्ट्र में लागू नहीं होगा

एनआरसी को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा - महाराष्ट्र में लागू नहीं होगा
X

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि वे महाराष्ट्र में एनआरसी लागू नहीं करेंगे। इससे पहले वे सीएए का समर्थन किया। शिवसेना के मुखपत्र सामना में अपने साक्षात्कार में मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) नागरिकता को छीनने के बारे में नहीं है, यह देने के बारे में है। हिंदुओं और मुसलमानों दोनों के लिए नागरिकता साबित करना मुश्किल होगा। मैं ऐसा नहीं होने दूंगा। मैं प्रदेश में एनआरसी लागू नहीं होने दूंगा।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का यह बयान उस समय सामने आया है, जब नागरिकता संशोधन अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग समेत देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम मुसलमानों के खिलाफ है और धर्म के आधार पर भेदभाव करता है।

Updated : 3 Feb 2020 11:50 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top