Home > Lead Story > एनआईए संशोधन विधेयक 2019 को लोकसभा के बाद अब राज्यसभा ने भी दी मंजूरी

एनआईए संशोधन विधेयक 2019 को लोकसभा के बाद अब राज्यसभा ने भी दी मंजूरी

एनआईए संशोधन विधेयक 2019 को लोकसभा के बाद अब राज्यसभा ने भी दी मंजूरी
X

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (संशोधन) विधयेक 2019 बुधवार को राज्यसभा में पास हो गया। इससे पहले लोकसभा में विधेयक को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।

लोकसभा ने सोमवार को 'राष्ट्रीय अन्वेषण अधिकरण संशोधन विधेयक 2019 को मंजूरी दे दी थी जिसमें राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को भारत से बाहर किसी अनुसूचित अपराध के संबंध में मामले का पंजीकरण करने और जांच का निर्देश देने का प्रावधान किया गया है।

निचले सदन में विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा था कि आज जब देश दुनिया को आतंकवाद के खतरे से निपटना है, ऐसे में एनआईए संशोधन विधेयक का उद्देश्य जांच एजेंसी को राष्ट्रहित में मजबूत बनाना है।

उन्होंने कहा था कि आतंकवाद का कोई धर्म, जाति और क्षेत्र नहीं होता। यह मानवता के खिलाफ है। इसके खिलाफ लड़ने की सरकार, संसद, सभी राजनीतिक दलों की जिम्मेदारी है।

Updated : 19 July 2019 8:39 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top