Home > Lead Story > कांग्रेस और बीजेडी पार्टियों ने देश के गरीबों को गरीब बनाए रखने की साजिश रची : प्रधानमंत्री

कांग्रेस और बीजेडी पार्टियों ने देश के गरीबों को गरीब बनाए रखने की साजिश रची : प्रधानमंत्री

कांग्रेस और बीजेडी पार्टियों ने देश के गरीबों को गरीब बनाए रखने की साजिश रची : प्रधानमंत्री
X

भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी भाजपा के प्रचार का जिम्मा उठाया हुआ है। वे पूरे देश में लगातार यात्राएं कर जनसभाएं और रैलियां संबोधित करने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में मोदी आज मंगलवार को ओडिशा के कालाहांडी पहुंचे।

मोदी ने कहा कि चाहे देश हित में लिए बड़े फैसलों में मेरा साथ देना हो, या स्थानीय चुनावों में भाजपा को समर्थन देना हो, ओडिशा की जनता पूरी ताकत से अपने चौकीदार के साथ खड़ी है। ओडिशा के सारे काम मोदी ने नहीं किए, मोदी तो बस एक सेवक है। आपके वोट के कारण ये सब हुआ है, इन कामों के हकदार आप ही हैं। आपके वोट ने गरीब की जिंदगी में नया उजाला आया है।

आपके वोट से गरीब की जिंदगी में एक नई आशा जगी है। नेहरूजी के जमाने में आदिवासी समाज था, इंदिराजी, राजीवजी के समय में भी आदिवासी समाज था। लेकिन उन्होंने इतने साल में भी आदिवासी मंत्रालय नहीं बनाया। अटल बिहारीजी की सरकार बनने के बाद देश में आदिवासी मंत्रालय बन पाया। अटलजी ने जैसे आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बनाया था, उसी तरह मैंने मछुआरों के विकास के लिए अलग मंत्रालय बनाया है। इसी कालाहांडी में राजीव गांधी ने कहा था कि वो दिल्ली से एक रुपया भेजते हैं, तो गांव में 15 पैसे पहुंचता है। तब संसद से पंचायत तक सिर्फ कांग्रेस की ही सरकार थी। इसका मतलब ये है कि 85 पैसा किसी पंजे में जा रहा था। मैं विश्वास दिलाता हूं कि ओडिशा में भाजपा सरकार बनने के बाद यहां गरीबों की स्थिति में हम सुधार करके रहेंगे।

जो काम 70 साल में नहीं हुए वो हम 5 साल में करेंगे। दशकों से जो कांग्रेस नहीं कर पाई, वो हमारी सरकार ने सिर्फ 5 साल में कर दिखाया है। आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि अगर केंद्र सरकार दिल्ली से गरीब के लिए 100 पैसा भेजती है, तो वो पूरा का पूरा गरीब तक पहुंचता है। जब दिल्ली में कांग्रेस की रिमोट कंट्रोल वाली सरकार आई, तो इन्होंने कहा कि 1 रुपए भेजने पर 15 पैसे नहीं, अब 16 पैसे पहुंचते हैं।

यानि वर्षों बाद भी कांग्रेस के पंजे ने देश के गरीबों को सिर्फ 1 पैसे की राहत दी। कांग्रेस जैसे दलों ने गरीब को गरीब रखने की साजिश रची है। ऐसी साजिश जिसका पाप ये कभी नहीं धो पाएंगे। हर चुनाव में गरीब, उम्मीदों के साथ इनके साथ जुड़ा, लेकिन चुनाव जीतने के बाद इन दलों ने गरीबों के साथ धोखा किया है।

Updated : 2 April 2019 7:02 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top