Home > Lead Story > पी.चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, सीबीआई के बाद अब ईडी के शिकंजे में

पी.चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, सीबीआई के बाद अब ईडी के शिकंजे में

पी.चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, सीबीआई के बाद अब ईडी के शिकंजे में
X

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को एक और झटका लगा है। प्रवर्तन निदेशालय के मामले में अदालत ने अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है। अब प्रवर्तन निदेशालय भी पी. चिदंबरम को गिरफ्तार कर सकती है। साथ ही कोर्ट ने इस बात को भी मान लिया है कि ईडी इस मामले में पी. चिदंबरम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है।

आपको बताते जाए कि आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम अभी भी केंद्रीय जांच ब्यूरो की हिरासत में हैं। अंतरिम जमानत और सीबीआई कस्टडी के मसले पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने अपना फैसले पढ़ते हुए कहा कि एजेंसी की तरफ से केस डायरी को अदालत में पेश किया जा सकता है। सर्वोच्च अदालत में सुनवाई के लिए नलिनी चिदंबरम, कार्ति चिदंबरम, अभिषेक मनु सिंघवी और कपिल सिब्बल मौजूद हैं।

आपको बता दें कि चिदंबरम की आज सीबीआई हिरासत खत्म हो रही है। दोपहर 3 बजे के बाद दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में पेश किया जाना है। इसके बाद आज अदालत चिदंबरम की अंतरिम जमानत/जमानत याचिका पर भी सुनवाई करेगी।

Updated : 5 Sep 2019 5:15 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top