Home > Lead Story > केजरीवाल सरकार के मंत्री राजेंद्र गौतम ने दिया इस्तीफा, हिंदू देवी-देवताओं को ना मानने की लोगों को दिलाई थी शपथ

केजरीवाल सरकार के मंत्री राजेंद्र गौतम ने दिया इस्तीफा, हिंदू देवी-देवताओं को ना मानने की लोगों को दिलाई थी शपथ

केजरीवाल सरकार के मंत्री राजेंद्र गौतम ने दिया इस्तीफा, हिंदू देवी-देवताओं को ना मानने की लोगों को दिलाई थी शपथ
X

नईदिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने इस्तीफा दे दिया है। उन पर हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप है। गौतम ने अपने त्याग पत्र में लिखा है, "बाबा साहब की प्रतिज्ञाएं दोहरा रहे थे। इससे भाजपा को आपत्ति है। भाजपा गंदी राजनीति कर रही है। इससे आहत होकर मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं।"

दरअसल, पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम बौद्ध महासभा के आयोजन में शामिल हुए थे। जिसम उन्होंने हिंदू- देवी देवताओं को ना मानने की लोगों को शपथ दिलाई थी। इसके बाद से भाजपा आम आदमी पार्टी पर लगातार हमलावर थी। भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि जहां चुनाव होते हैं वहां केजरीवाल और उनके नेता जय श्री राम और कृष्ण कहते थकते नहीं, लेकिन जहां सत्ता में होते हैं वहां ऐसा अपमान.


Updated : 13 Oct 2022 4:44 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top