Home > Lead Story > गुजरात में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, अल्पेश और धवल ने थामा भाजपा का दामन

गुजरात में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, अल्पेश और धवल ने थामा भाजपा का दामन

गुजरात में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, अल्पेश और धवल ने थामा भाजपा का दामन
X

अहमदाबाद। हमने लोकसभा चुनाव के दौरान देखा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जबरदस्त लोकप्रियता को देखते हुए कई नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। यह दौर चुनाव के नतीजे आने के बाद भी नहीं थमा है और भाजपा की लोकप्रियता को देखते हुए नेताओं का इसमें आना जारी है।

आज गुरुवार को इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व विधायक अल्पेश ठाकोर और धवल सिंह झाला भी गुजरात भाजपा अध्यक्ष जीतू वघानी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए। कांग्रेस ने चुनाव के समय पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने की वजह से अल्पेश को अयोग्य ठहराए जाने की मांग की थी। अल्पेश और धवल ने गुजरात राज्यसभा के उपचुनाव में क्रॉस वोटिंग करते हुए भाजपा के पक्ष में वोट दिया था। इसके बाद दोनों ने सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। तब अल्पेश ने कहा कि मैंने अपना वोट ईमानदार राष्ट्रीय नेतृत्व को दिया है, जो देश को एक नए मुकाम पर ले जाना चाहते हैं। मैंने अपनी अंतरात्मा की आवाज पर वोट दिया है। कांग्रेस में मुझे तनाव के अलावा कुछ नहीं मिला। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अल्पेश को अब गुजरात सरकार में मंत्री पद मिल सकता है।

Updated : 18 July 2019 2:43 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top