Home > Lead Story > योगी मंत्रीमंडल में फेरबदल से पहले वित्त मंत्री सहित पांच मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

योगी मंत्रीमंडल में फेरबदल से पहले वित्त मंत्री सहित पांच मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर

योगी मंत्रीमंडल में फेरबदल से पहले वित्त मंत्री सहित पांच मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
X

लखनऊ/स्वदेश वेब डेस्क। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार से ठीक एक दिन पहले सिलसिलेवार 5 मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सरकार में वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने मंगलवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने इस्तीफे के पीछे बजह बढती उम्र और स्वास्थ्य कारण बताया है, इस्तीफा योगी आदित्यनाथ को भेजा है जिसे अभी स्वीकार्य नहीं किया गया है ।

वहीं योगी सरकार के अन्य मंत्री जिसमे चेतन चौहान, मुकुट बिहारी वर्मा, अनुपमा जायसवाल व स्वाती सिंह ने भी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफा उस वक्त आया है जब कैबिनेट में फेरबदल को लेकर तस्वीर साफ हो चुकी है। बुधवार को राजभवन में सुबह 11 बजे योगी कैबिनेट में फेरबदल होगा। वर्तमान की योगी सरकार में 20 कैबिनेट मंत्री, 9 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 13 राज्यमंत्री हैं।

5 स्वतंत्र प्रभार मंत्रियों का होगा प्रमोशन

संभावना है की सुरेश राणा, महेंद्र सिंह कैबिनेट मंत्री बनेंगे, अनिल राजभर, भूपेंद्र सिंह कैबिनेट मंत्री बनेंगे, धर्मसिंह सैनी कैबिनेट मंत्री की शपथ लेंगे, बुलंदशहर के अनिल शर्मा भी मंत्री बनेंगे, मुजफ्फरनगर से कपिल देव अग्रवाल भी मंत्री बनेंगे।

Updated : 21 Aug 2019 2:58 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top