Home > Lead Story > दिल्ली : आईजीआई एयरपोर्ट पर संदिग्ध बैग मिलने से मचा हड़कम्प, RDX होने की आशंका, सुरक्षा बढ़ी

दिल्ली : आईजीआई एयरपोर्ट पर संदिग्ध बैग मिलने से मचा हड़कम्प, RDX होने की आशंका, सुरक्षा बढ़ी

दिल्ली : आईजीआई एयरपोर्ट पर संदिग्ध बैग मिलने से मचा हड़कम्प, RDX होने की आशंका, सुरक्षा बढ़ी
X

नई दिल्ली। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर मिले संदिग्ध बैग में आरडीएक्स होने की आशंका जताई गई। इसके बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, आशंका जताई जा रही है कि बैग में आरडीएक्स था। बैग की जांच डॉग स्क्‍वायड और डिटेक्टर के माध्यम से की गई।

बता दें कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार तड़के टर्मिनल 3 पर एक संदिग्ध बैग मिला था जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई थी। मौके पर तत्काल पुलिस को बुलाया गया। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डा पुलिस को सुबह करीब तीन बजे एक संदिग्ध बैग के बारे में जानकारी मिली, जिसे तत्काल मौके पर पर पहुंच कब्जे में ले लिया गया। उसके अंदर मौजूद सामान की जांच जारी है।

एयरलाइनों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इससे कुछ देर के लिए यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई क्योंकि कुछ देर के लिए आगमन टर्मिनल से लोगों को बाहर जाने से रोक दिया गया था। उन्होंने बताया कि टी-3 के बाहर के मार्ग को भी बंद कर दिया गया था।

Updated : 1 Nov 2019 4:30 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top