Home > Lead Story > बड़ा फैसला : अहमदाबाद ब्लास्ट केस में 38 को मौत की सजा, 11 को उम्रकैद

बड़ा फैसला : अहमदाबाद ब्लास्ट केस में 38 को मौत की सजा, 11 को उम्रकैद

बड़ा फैसला : अहमदाबाद ब्लास्ट केस में 38 को मौत की सजा, 11 को उम्रकैद
X

अहमदाबाद। गुजरात की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को 2008 के अहमदाबाद सीरियल बम विस्फोट मामले में 49 में से 38 दोषियों को मौत की सजा सुनाई।11 अन्य को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

इससे पहले 8 फरवरी को गुजरात की एक अदालत ने 2008 के अहमदाबाद सीरियल बम विस्फोट मामले में 49 आरोपियों को दोषी ठहराया और 28 अन्य को बरी कर दिया था।अहमदाबाद में 26 जुलाई 2008 को 70 मिनट के अंदर 21 बम धमाके हुए थे।इस आतंकी हमले में 56 लोग मारे गए थे, जो बम विस्फोटों के कारण शहर में विभिन्न स्थानों पर मारे गए थे और 200 से अधिक लोग घायल भी हुए थे।इस्लामिक आतंकी समूह हरकत-उल-जिहाद-अल-इस्लामी ने हमलों की जिम्मेदारी ली थी।इसे लेकर पुलिस ने अहमदाबाद में 20 और सूरत में 15 शिकायतें दर्ज की थी। अहमदाबाद में हुए इन धमाकों से पूरा देश सन्न रह गया था।


Updated : 22 Feb 2022 9:01 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top