Home > Lead Story > कोरोना वायरस : कितना खतरा, क्या तैयारी, हर्षवर्धन ने संसद में बताया

कोरोना वायरस : कितना खतरा, क्या तैयारी, हर्षवर्धन ने संसद में बताया

- भारत ने WHO की सलाह से बहुत पहले शुरू कर दी थी तैयारी : हर्षवर्धन

कोरोना वायरस : कितना खतरा, क्या तैयारी, हर्षवर्धन ने संसद में बताया
X

नई दिल्ली। संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण का आज (गुरूवार) चौथा दिन है। कोरोना वायरस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन पर बयान देते राज्यसभा में कहा कि भारत ने डब्ल्यूएचओ की सलाह से बहुत पहले 17 जनवरी से आवश्यक तैयारी और कार्रवाई शुरू कर दी थी। वहीं दिल्ली हिंसा को लेकर संसद पहले दोनों दिन संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है। वहीं, कांग्रेस और सपा सांसदों ने बुधवार को राज्यसभा में नियम 267 के तहत नोटिस दिया है। कांग्रेस से गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और समाजवादी पार्टी से रामगोपाल यादव और जावेद अली खान ने भी नियम 267 के तहत अन्य कार्यों को स्‍थगित करके दिल्ली हिंसा को लेकर नोटिस दिया है।

Rajya Sabha Live Updates:

- 4 मार्च तक कुल 28529 लोगों की निगरानी की जा रही है: हर्षवर्धन

- अब सभी अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए स्क्रीनिंग की जा रही है: हर्षवर्धन

- मैं रोजाना स्थिति की समीक्षा कर रहा हूं और मंत्रियों का एक समूह भी स्थिति की निगरानी कर रहा है: हर्षवर्धन

- हर्षवर्धन ने कहा कि 4 मार्च तक भारत में कोरोना वायरस के 29 पॉजिटीव मामले सामने आए हैं।

- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन कोरोनो वायरस पर बयान देते सदन में कहा कि भारत ने डब्ल्यूएचओ की सलाह से बहुत पहले 17 जनवरी से आवश्यक तैयारी और कार्रवाई शुरू कर दी थी।

-केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ हर्षवर्धन कोरोना वायरस पर लोकसभा में दोपहर 12 बजे और राज्य सभा में दोपहर 2 बजे बयान देंगे।

-समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव और जावेद अली खान ने दिल्ली में हिंसा के मुद्दे पर राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है।

-सीपीआई के सांसद बिनॉय विश्वम और डीएमके के सांसद टी. शिवा ने दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर नियम 267 के तहत राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है।

-आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने दिल्ली हिंसा पर चर्चा के तहत नियम 267 के तहत राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है।

Updated : 5 March 2020 6:56 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top