Home > Lead Story > छपरा सूरत एक्सप्रेस ट्रेन हादसे की शिकार, 13 डिब्बे पटरी से उतरे, दो दर्जन से अधिक यात्री घायल

छपरा सूरत एक्सप्रेस ट्रेन हादसे की शिकार, 13 डिब्बे पटरी से उतरे, दो दर्जन से अधिक यात्री घायल

छपरा सूरत एक्सप्रेस ट्रेन हादसे की शिकार, 13 डिब्बे पटरी से उतरे, दो दर्जन से अधिक यात्री घायल
X

छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा- औङीहार रेल खंड पर गौतम स्थान स्टेशन के यार्ड में छपरा- सूरत एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को 9:45 बजे हादसे की शिकार हो गई। इस घटना के बाद यात्रियों में भगदङ मच गयी । इस घटना में दो दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है । बताया जाता है कि छपरा से सूरत जा रही अप ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन गौतम स्थान स्टेशन के रेलवे लाइन संख्या दो से गुजर रही थी। इसी दौरान पीछे से उसके 13 डिब्बे पटरी से उतर गए । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सबसे पहले गार्ड का डिब्बा पटरी से उतरा और उसके बाद एक-एक कर 13 डिब्बे पटरी से उतरे। घटना उस समय हुई जब ट्रेन पूरी गति में थी। इस घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। स्टेशन मास्टर के द्वारा रेलवे कंट्रोल को तत्काल इसकी सूचना दी गयी। रेलवे कंट्रोल के निर्देश पर छपरा जंक्शन से दुर्घटना सहायता यान को रवाना कर दिया गया है। इस घटना की जांच का आदेश भी डीआरएम ने दिया है। समाचार लिखे जाने तक घटना स्थल पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा है। हालांकि इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को भी रेलवे द्वारा दे दी गई है। घटनास्थल पर आसपास के लोगों की काफी भीड़ लगी हुई है । ट्रेन के दुर्घटना का शिकार होने के बाद ट्रेन से उतरकर यात्री छपरा की और वापस लौट रहे हैं। बताया जाता है कि 23 डिब्बे में से जो डिब्बे पटरी से उतरे हैं उसमें गार्ड का एक डिब्बा, एसी के चार डिब्बे, जनरल कोच तीन तथा 5 स्लीपर कोच शामिल हैं । दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल घटनास्थल पर गहमागहमी का माहौल है। वहां काफी भीड़ लगी हुई है। रेलवे अधिकारियों तथा दुर्घटना सहायता यान के पहुंचने का इंतजार हो रहा है। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने घटना की पुष्टि की है ।

Updated : 31 March 2019 2:47 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top