Home > Lead Story > बजट-2019: मध्यम वर्ग के लिए सरकार का बड़ा ऐलान

बजट-2019: मध्यम वर्ग के लिए सरकार का बड़ा ऐलान

बजट-2019: मध्यम वर्ग के लिए सरकार का बड़ा ऐलान
X

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने मध्यवर्गीय नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सरकार से मिली इस राहत से तीन करोड़ मध्यमवर्गीय लोगों को फायदा मिलेगा।

शुक्रवार को संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री गोयल ने मध्यमवर्गीय नौकरीपेशा लोगों को आयकर में बड़ी छूट देते हुए सीमा ढाई लाख रुपये सालाना से बढ़ाकर 5 लाख रुपये सालाना करने का प्रस्ताव रखा। यानि अब 5 लाख रुपये सालाना तक आय वालों को आयकर नहीं देना होगा।

इसी तरह 5 लाख के बाद 1.50 लाख रुपये तक के निवेश पर आयकर में छूट मिलेगी। इसके अलावा 2 लाख रुपये तक की छूट स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर खर्च एवं लोन पर मिलेगी। इतना ही नहीं, बैंक और पोस्ट ऑफिस में जमा राशि पर टीडीएस की सीमा 10,000 से 40,000 रुपये तक बढ़ा दी गई है। इसी तरह दो मकान का मालिकाना हक होने पर भी टैक्स से छूट देने का एलान किया गया है। मकान को बेचकर कहीं और उसी राशि से दो मकान खरीदने पर अब टैक्स से छूट मिलेगी।

Updated : 14 Feb 2019 9:38 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top