Home > Lead Story > पत्रकार मोहम्मद जुबैर गिरफ्तार, आपत्तिजनक ट्वीट से धार्मिक भावनाओं को किया था आहत

पत्रकार मोहम्मद जुबैर गिरफ्तार, आपत्तिजनक ट्वीट से धार्मिक भावनाओं को किया था आहत

पत्रकार मोहम्मद जुबैर गिरफ्तार, आपत्तिजनक ट्वीट से धार्मिक भावनाओं को किया था आहत
X

नईदिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पत्रकार और फैक्ट चेक से जुड़ी वेबसाइट ऑल्ट न्यूज (Alt news) के संस्थापक मोहम्मद जुबैर को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। मोहम्मद जुबैर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है।

पुलिस के मुताबिक जुबैर को 27 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया। पूछताछ के बाद 27 जून की शाम उसे गिरफ्तार कर लिया गया। रात को पटियाला हाउस कोर्ट के ड्यूटी मजिस्ट्रेट के बुराड़ी स्थित आवास पर पेश किया गया। इस दौरान जुबैर के वकील सौतिक बनर्जी और कंवलप्रीत कौर ने जमानत याचिका दाखिल की। कोर्ट ने पुलिस हिरासत के दौरान जुबैर को अपने वकील से आधे घंटे बात करने की अनुमति दी। साथ ही उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि वो संबंधित मजिस्ट्रेट के समक्ष उसे 28 जून को पेश करे।

Updated : 28 Jun 2022 11:55 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top