Home > विदेश > यूसए को डालर पर नाज है, तो तुर्की को अल्लाह पर

यूसए को डालर पर नाज है, तो तुर्की को अल्लाह पर

यूसए को डालर पर नाज है, तो तुर्की को अल्लाह पर
X

वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तुर्की के ख़िलाफ़ कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाने तथा उसकी स्टील व एल्यूमीनियम पर दोहरे आयात कर लगाए जाने के पश्चात उसकी मुद्रा 'लीरा' में डालर के मुक़ाबले 50 प्रतिशत की गिरावट आ गई है। ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा था कि डालर सुदृढ़ स्थिति में है और तुर्की को अमेरिकी शर्तों के आगे झुकना ही पड़ेगा।

ट्रम्प ने एक सप्ताह पहले ट्वीट कर अमेरिकी पादरी एंड्रयू ब्रूसेन को क़ैद से रिहा किए जाने की मांग की थी। पादरी एंड्रयू को दो साल पहले तुर्की के तख़्ता पलटने की साज़िश में गिरफ़्तार किये जाने का आरोप लगाया था। लेकिन बताया जाता है कि अमेरिका और तुर्की के बीच तनाव के अन्यान्य कारणों में तुर्की का रूस, सीरिया और ईरान के साथ सम्बंध बढ़ाए जाने के बड़े कारण रहे है। अमेरिका इन कारणों को अपने सुरक्षा हितों से जोड़ कर देख रहा है। इस पर तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयब आरदोआं ने पलटवार किया है कि अमेरिका के पास डालर है तो उनके पास अल्लाह।

Updated : 12 Aug 2018 12:26 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top