Home > विदेश > सउदी प्रशासन ने कहा - 16 लाख हज यात्री मक्का पहुंचे

सउदी प्रशासन ने कहा - 16 लाख हज यात्री मक्का पहुंचे

सउदी प्रशासन ने कहा - 16 लाख हज यात्री मक्का पहुंचे
X

रियाद। सउदी प्रशासन ने गुरुवार को घोषणा की कि दुनिया भर से 16 लाख से ज्यादा हज यात्री पवित्र शहर मक्का में दाखिल हो चुके हैं। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

स्थानीय चैनल अल खबरिया के अनुसार, पासपोर्ट निदेशक सुलायामान अल याहया ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संबद्ध एजेंसियों के बीच समन्वय की वजह से बड़ी संख्या में विदेशी हज यात्री यहां पहुंच पाए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि करीब 233000 घरेलू हज यात्री भी पवित्र शहर मक्का पहुंचे हैं। याहया ने अवैध तीर्थ यात्रियों को चेतावनी भी दी और कहा कि बिना परमिट के आए 18 तीर्थ यात्रियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की गई है।

विदित हो कि हज स्थल पर किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए, खास तौर पर अवैध तीर्थ यात्रियों मक्का में प्रवेश नहीं देने को कड़े कदम उठाए हैं।

Updated : 16 Aug 2018 8:17 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top