Home > विदेश > कुलभूषण जाधव मामला : अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय द्वारा इस महीने के अंत में सुनाया जाएगा फैसला - सूत्र

कुलभूषण जाधव मामला : अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय द्वारा इस महीने के अंत में सुनाया जाएगा फैसला - सूत्र

कुलभूषण जाधव मामला : अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय द्वारा इस महीने के अंत में सुनाया जाएगा फैसला - सूत्र
X

दिल्ली। जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव मामले में इस महीने के आखिरी में फैसला आ सकता है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि कुलभूषण जाधव मामले में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय द्वारा इस महीने के अंत में फैसला सुनाया जाएगा।

कुलभूषण जाधव मामले में फैसले को लेकर मीडिया रिपोर्ट पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि इस मामले में मौखिक सबमिशन पूरी हो गई है। फैसले की घोषणा अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय द्वारा की जानी है। उनके द्वारा ही तिथि की घोषणा की जाएगी।

बता दें कि पाकिस्तानी सेना की अदालत ने अप्रैल 2017 में जासूसी और आतंकवाद के आरोपों पर भारतीय नागरिक जाधव को मौत की सजा सुनाई थी। भारत ने इसके खिलाफ उसी साल मई में आईसीजे का दरवाजा खटखटाया था। आईसीजे की 10 सदस्यीय पीठ ने 18 मई 2017 में पाकिस्तान को मामले में न्यायिक निर्णय आने तक जाधव को सजा देने से रोक दिया था।

Updated : 4 July 2019 2:27 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top