Home > विदेश > पाक के नव निर्वाचित राष्ट्रपति अल्वी का भारत से भी है जुड़ाव

पाक के नव निर्वाचित राष्ट्रपति अल्वी का भारत से भी है जुड़ाव

पाक के नव निर्वाचित राष्ट्रपति अल्वी का भारत से भी है जुड़ाव
X

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के नव निर्वाचित राष्ट्रपति आरिफ अल्वी की भी जड़ें भारत में हैं। विभाजन के बाद उनका परिवार आगरा से पलायन कर कराची में बस गए थे। खास बात यह है कि उनके पिता डॉ. हबीब-उर-रहमान इलाही अल्वी जवाहर लाल नेहरू के दंत चिकित्सक थे। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

विदित हो कि 69 वर्षीय पूर्व दंत चिकित्सक आरिफ अल्वी ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार ऐतजाज अहसन और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन के उम्मीदवार मौलाना फजल उर रहमान को राष्ट्रपति चुनाव में पराजित किया है और देश के 13वें राष्ट्रपति चुने गए हैं।

पाकिस्तान तहरीक-ए- इंसाफ पार्टी की वेबसाइट के अनुसार, डॉ. अल्वी के पास जवाहरलाल नेहरू लिखित कई पत्र भी हैं। अल्वी के पिता भारत से आकर कराची में बस गए थे और वहीं 1947 में इनका जन्म हुआ।

अल्वी भी राजनीति में आने से पहले दंत चिकित्सक थे। इनके पिता का संबंध जिन्ना के परिवार से भी था। मोहम्मद अली जिन्ना की बहन शिरीनभाई जिन्ना द्वारा स्थापित ट्रस्ट में वह ट्रस्टी थे। शिरीनभाई जिन्ना ने कराची के मोहट्टा पैलेस सहित अपनी सारी संपत्ति इसी ट्रस्ट को दान कर दी थीं।

Updated : 7 Sep 2018 3:51 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top