- FIFA ने भारतीय फुटबॉल महासंघ को किया निलंबित, महिला विश्व कप की मेजबानी भी छीनी
- शोपियां में कश्मीरी पंडित भाइयों पर आतंकी ने बरसाई गोलियां, एक की मौत-दूसरा घायल
- पहलगाम में ITBP की बस खाई में गिरी, 6 जवान शहीद, कई घायल
- बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार, तेजप्रताप समेत 31 मंत्रियों ने ली शपथ
- चौथी पुण्यतिथि पर याद आए भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, प्रधानमंत्री ने किया नमन
- विदिशा : दानमणि डेम में रिसाव से ग्रामीणों में हड़कंप, पानी खाली करने की कवायद शुरू, देखें वीडियो
- Ola जल्द लांच करेगी इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 500 किमी
- साकार होगा अपने घर का सपना, अल्प और मध्य वर्गीय आय वर्ग वालों के लिए सुनहरा अवसर
- भारत की प्रगति में उत्तर प्रदेश अव्वल, देश को 5 ट्रिलियन डाॅॅलर इकॉनमी बनाने में निभा रहा अहम भूमिका
- 23 लाख लोगों को 'झटपट' मिला बिजली कनेक्शन

अमेरीका में इस साल 6.61 लाख लोगों को मिली नागरिकता, भारतीय दूसरे स्थान पर रहे
X
वाशिंगटन। अमेरिका में इस साल नागरिकता पाने वालों में सबसे अधिक भारतीय हैं। जानकारी के अनुसार अमेरिका में वित्त वर्ष 2022 के दौरान 15 जून तक 6,61,500 लोगों को नागरिकता दी गई और पहली तिमाही में देशीयकृत अमेरिकी नागरिकों के लिए जन्म के देश के तौर पर मेक्सिको के बाद भारत दूसरे स्थान पर है।
अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) के निदेशक एम. जड्डू ने शुक्रवार को कहा कि हमारे देश में ऐतिहासिक तौर पर जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार तथा खुश रहने की स्वतंत्रता मिलने के कारण दुनियाभर से लाखों लोग अमेरिका में रहने आते हैं।
वित्त वर्ष 2021 में यूएससीआईएस ने 8,55,000 नए अमेरिकी नागरिकों का स्वागत किया। अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा ने कहा कि वित्त वर्ष 2022 में यूएससीआईएस ने 15 जून तक 6,61,500 नए अमेरिकी नागरिकों का स्वागत किया। एजेंसी ने कहा कि वह इस साल एक जुलाई से आठ जुलाई के बीच 140 से ज्यादा कार्यक्रमों के जरिए 6,600 नए नागरिकों का स्वागत कर स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। देश के गृह सुरक्षा मंत्रालय के अनुसार, वित्त वर्ष 2022 के दौरान पहली तिमाही में देशीकरण के माध्यम से नागरिकता प्राप्त करने वालों में से 34 प्रतिशत लोग मेक्सिको, भारत, फिलीपीन, क्यूबा और डोमिनिकन रिपब्लिक के थे। इनमें से मेक्सिको के 24,508 और भारत के 12,928 लोगों को नागरिकता दी गई।