Home > विदेश > हरिकेन लेन इन तीन द्वीपों से टकरा सकता है

हरिकेन लेन इन तीन द्वीपों से टकरा सकता है

हरिकेन लेन इन तीन द्वीपों से टकरा सकता है
X

लॉस एंजेल्स। पहले मिसाइल प्रक्षेपण फिर कुई द्वीप में एक दिन में 50 इंच मूसलाधार बरसात और अब 'हरिकेन लेन' के 125 मील प्रति घंटे की दर से हवाई के तीन द्वीपों से टकराए जाने की चेतावनी के कारण स्थानीय लोगों की नींद उड़ी हुई है। ये तीन द्वीप हैं- ओहुओ, मौलाकाइ, और मोई।

नेशनल मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया है कि यह हरिकेन दूसरी श्रेणी का ख़तरनाक समुद्री तूफ़ान है। यह शनिवार को इन द्वीपों से टकरा सकता है, जिसमें इसकी रफ़्तार 155 मील प्रति घंटा हो सकती है।

हवाई के गवर्नर डेविड आइज ने चेतावनी दी है कि लोगों को 14 दिनों तक के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था कर के रखनी चाहिए।

Updated : 24 Aug 2018 10:54 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top