Home > विदेश > चीन ने विकसित किया एक नया मल्टीरोले लड़ाकू विमान

चीन ने विकसित किया एक नया मल्टीरोले लड़ाकू विमान

चीन ने विकसित किया एक नया मल्टीरोले लड़ाकू विमान
X

बीजिंग। चीन ने निर्यात करने के लिए स्वदेश में बहु-भूमिका वाला लड़ाकू विमान विकसित किया है। इस विमान ने पहली बार उड़ान भरी। सरकारी मीडिया ने यह खबर दी।

हम आपको बता दें कि दैनिक चाइना डेली ने शनिवार को खबर दी है कि सरकारी 'एविएशन इंडस्ट्री कोर ऑफ चाइना' (एवीआईसी) ने बहु भूमिका वाला एफटीसी-2000जी लड़ाकू विमान विकसित किया है। इस जंगी जहाज ने शुक्रवार को दक्षिण पश्चिम गुइझोऊ प्रांत में पहली बार उड़ान भरी।एफटीसी-2000जी विमान करीब 16 मिनट तक उड़ता रहा। इस मौके पर आयोजित समारोह में एवीआईसी के अधिकारी, कई राष्ट्रों के सैन्य अफसरों, विभिन्न देशों के राजदूतों समेत 1000 से ज्यादा लोग मौजूद रहे।

एवीआईसी के मुताबिक, विमान का मुख्य काम हवा से जमीन पर स्थित लक्ष्यों को निशाना बनाना है। यह विमान एक बार उड़ान भरने पर तीन घंटे तक हवा में रह सकता है और तीन टन तक मिसाइलें, रॉकेट या बम ले जा सकता है। यह हवा से जमीन पर मार करने वाली हथियार प्रणाली से लैस है। चीन ने हाल के वर्षों में विभिन्न प्रकार के कई लड़ाकू विमान विकसित किए हैं। इसने पाकिस्तान के साथ संयुक्त रूप से जेएफ-थंडर विमान का भी उत्पादन किया है।

Updated : 29 Sep 2018 9:52 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top