Home > विदेश > चीन ने अरुणाचल प्रदेश पर फिर ठोका दावा, 30 स्थानों के बदले नाम

चीन ने अरुणाचल प्रदेश पर फिर ठोका दावा, 30 स्थानों के बदले नाम

चीन ने अरुणाचल प्रदेश पर फिर ठोका दावा,  30 स्थानों के बदले नाम
X

बीजिंग। चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। चीन ने अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताकर वहां की 30 जगहों के नाम बदल दिए हैं। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी।

मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, जिन जगहों के नाम बदले गए हैं, उनमें अरुणाचल प्रदेश में मौजूद 11 जिले, 12 पहाड़, एक झील, एक पहाड़ी दर्रा और जमीन का एक हिस्सा शामिल है। इन सभी जगहों को तिब्बती स्क्रिप्ट में चीनी अक्षरों और रोमन में लिखी मंदारिन के जरिए दिखाया गया है।

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब चीन ने अरुणाचल प्रदेश की जगहों के नाम बदले हो। इसके पहले बीते मार्च में ही बीजिंग ने अरुणाचल प्रदेश को लेकर दावा किया था, जिसे नई दिल्ली ने बेतुका और आधारहीन बताते हुए खारिज कर दिया था। चीन ने 2021 में 15 जगहों और 2017 में 6 जगहों के नाम बदले थे।


Updated : 13 April 2024 12:12 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top