Home > विदेश > एयरलाइन के कर्मचारी ने की बढ़ी चूक, विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त

एयरलाइन के कर्मचारी ने की बढ़ी चूक, विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त

एयरलाइन के कर्मचारी ने की बढ़ी चूक, विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त
X

वाशिंगटन। एयरलाइन के एक कर्मचारी ने सिएटल टीकोमा इंटरनेशन एयरपोर्ट पर शुक्रवार की रात को बिना इजाजत विमान में उड़ान भरी। उसके बिना बताए विमान भरने से हड़कंम मच गया। अधिकारियों के मुताबिक, यह विमान हवाई अड्डे से करीब 30 मील दूर जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एयरपोर्ट ने अपने ट्वीट में कहा- "एक एयरलाइन कर्मचारी ने सी-टैक पर बिना इजाजत उड़ान भरी है। यह विमान साउथ पुगेत साउंड में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सी-टैक एयरपोर्ट पर फिर से विमानों की सामान्य आवाजाही शुरू हो गई है।"

हम आपको बता दें कि पायलट की पहचान और उसकी स्थिति के बारे में अब तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। खबरों के मुताबिक, जिस वक्त पैसेंजेर विमान को उड़ाया गया, फौरन अमेरिकी लड़ाकू को बुलाया गया। होरिजन की साझीदार अलास्का एयरलाइंस के मुताबिक, यह विमान हरिजन एयर क्यू 400 था। क्यू 400 विमान में कुल 78 सीटें होती है। वाशिंगटन में एयरपोर्ट के पास इस विमान को उड़ते हुए सोशल मीडिया पोस्ट किया गया है। एयरपोर्ट का कहना है कि सिएटल से टाकोमा के बीच हवाई विमान सेवा शुरू कर दी गई।

Updated : 11 Aug 2018 1:34 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top