Home > विदेश > कोरोना वायरस के चीन में 3694 नए मामले, 563 पहुंचीं मृतकों की संख्या

कोरोना वायरस के चीन में 3694 नए मामले, 563 पहुंचीं मृतकों की संख्या

कोरोना वायरस के चीन में 3694 नए मामले, 563 पहुंचीं मृतकों की संख्या
X

बीजिंग। चीन के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को कहा कि 31 प्रांतीय क्षेत्रों तथा शिनजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉप्र्स में बुधवार को कोरोनावायरस से संक्रमण के 3694 नए मामलों की पुष्टि हुई और 73 और लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि मरने वालों में 70 सिर्फ हुबेई प्रांत से हैं, जबकि हीलोंगजियांग तथा गुइझाओ में एक-एक मौत हुई है।

आयोग ने कहा कि बुधवार को 5328 अन्य संदिग्ध मामले भी पाए गए। बुधवार को 640 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए और 261 की हालत में सुधार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। आयोग ने कहा कि चीन में बुधवार रात तक कोरोनावायरस के 28018 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

आयोग के अनुसार इससे अब तक 563 लोगों की मौत हो चुकी है। आयोग ने कहा कि 3859 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है और 24702 लोग संदिग्ध रूप से इस वायरस से संक्रमित हैं। स्वास्थ्य में सुधार के बाद अस्पताल से कुल 1153 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। आयोग ने कहा कि संक्रमित लोगों के करीबी संपर्क में रहे 282813 लोगों की पहचान हो गई है और उनमें से मेडिकल निरीक्षण करने के बाद बुधवार को 21365 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया वहीं 186354 लोग अभी भी मेडिकल निगरानी में हैं। बुधवार रात तक हांगकांग स्पेशल एडमिनिस्ट्रेटिव रीजन (एसएआर) में कोरोनावायरस के 21 मामलों की पुष्टि हो चुकी थी, जिनमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। वहीं मकाऊ एसएआर में 10 तथा ताईवान में 11 मामलों की पुष्टि हो गई थी।

Updated : 6 Feb 2020 7:25 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top