Operation Sindoor Live Update: पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन, श्रीनगर, राजस्थान, पंजाब में ब्लैकआउट

Operation Sindoor Live Update: नई दिल्ली। रावलपिंडी, चकलाला और चलवाल में एयर बेस पर अल सुबह हुए धमाकों के बाद पाकिस्तान ने अपने पूरे एयरस्पेस को बंद कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान ने आज दोपहर 12 बजे तक अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। पेशावर जाने वाली पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की फ्लाइट PIA218, जो उसके हवाई क्षेत्र में आखिरी उड़ान थी, को बलूचिस्तान के क्वेटा के ऊपर मंडराने के लिए मजबूर होना पड़ा। PIA की फ्लाइट को आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। पाकिस्तान में कोई भी कमर्शियल फ्लाइट उड़ान नहीं भर रही है।
Live Updates
- 10 May 2025 10:56 AM IST
पाकिस्तान ने तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाई को दोहराया - विदेश सचिव विक्रम मिस्री
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "मैंने पहले भी कई मौकों पर कहा है कि पाकिस्तान की कार्रवाइयां उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली हैं। जवाब में भारत ने पाकिस्तान की ओर से की गई इन उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाइयों का जिम्मेदाराना और संतुलित तरीके से बचाव किया है और प्रतिक्रिया दी है। आज सुबह हमने इस उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाई को दोहराया।"
- 10 May 2025 10:54 AM IST
पाकिस्तान ने हाई स्पीड मिसाइल से पंजाब के एयर स्पेस, को निशाना बनाया - कर्नल कुरैशी
पाकिस्तानी सेना ने पश्चिमी मोर्चा पर हमले किए। पाकिस्तान ने हाई स्पीड मिसाइल से पंजाब के एयर स्पेस, को निशाना बनाया। पाकिस्तान ने नागरिक इलाकों पर भी हमला किया है।
- 10 May 2025 10:32 AM IST
राजौरी आतंकी हमले में मृतक राजकुमार थापा के परिवार से मिले सीएम उमर अब्दुल्ला
सीएम उमर अब्दुल्ला राजौरी आतंकी हमले में मृतक राजकुमार थापा के परिवार से मिले हैं। उन्होंने राजकुमार थापा, जेकेएएस, एडीडीसी राजौरी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। सीएम ने कहा कि, उनकी सेवा और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। सरकार इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।


- 10 May 2025 10:27 AM IST
पीएम मोदी से मिलने पहुंचे NSA अजीत डोभाल
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे NSA अजीत डोभाल।
- 10 May 2025 10:16 AM IST
पाकिस्तान के S-400 को तबाह करने का दावा भी झूठा :
क्या Pakistan ने S-400 को तबाह कर दिया? PIB Fact Check ने बताया कि, सोशल मीडिया पर दावे किए जा रहे हैं कि पाकिस्तान ने भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया है। यह दावा पूरी तरह फर्जी है। S-400 सिस्टम के नष्ट होने या किसी नुकसान की कोई पुष्टि नहीं है। देश को गुमराह करने वाली ऐसी अफवाहों से सावधान रहें। सही जानकारी के लिए केवल आधिकारिक सूत्रों पर विश्वास करें।

- 10 May 2025 10:10 AM IST
महिला वायुसेना पायलट को पाकिस्तान में नहीं पकड़ा गया :
भारतीय महिला वायुसेना पायलट को पाकिस्तान में नहीं पकड़ा गया है। पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया हैंडल दावा कर रहे हैं कि भारतीय महिला वायुसेना पायलट स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह को पाकिस्तान में पकड़ लिया गया है। यह दावा फर्जी है!: पीआईबी फैक्ट चेक

- 10 May 2025 9:50 AM IST
सियालकोट के लूनी में आतंकवादी लांच पैड नष्ट
अखनूर क्षेत्र के सामने, जिला सियालकोट के लूनी में आतंकवादी लांच पैड को बीएसएफ द्वारा पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया।
- 10 May 2025 9:47 AM IST
कच्छ सेक्टर में L-70 एयर डिफेंस गन ने नाकाम किया पाकिस्तान का हमला :
गुजरात के कच्छ सेक्टर में एल-70 एयर डिफेंस गन का इस्तेमाल कर भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के एक हथियारबंद ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया: रक्षा अधिकारी

- 10 May 2025 9:43 AM IST
बाइकर YIHA III कामिकेज़ ड्रोन हमले को भारत के एयर डिफेंस गन ने किया विफल :
पाकिस्तान ने पंजाब के अमृतसर में बाइकर YIHA III कामिकेज़ ड्रोन लॉन्च किए, जिससे पंजाब के रिहायशी इलाकों को खतरा पैदा हो गया। आज सुबह 5 बजे सेना की एयर डिफेंस गन ने इस प्रयास को विफल कर दिया, जिससे ड्रोन हवा में ही नष्ट हो गया। ड्रोन का उद्देश्य नागरिक क्षेत्रों और निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना था: रक्षा अधिकारी


