Home > खेल > एशियाई खेलों में 524 सदस्यीय भारतीय दल लेगा हिस्सा

एशियाई खेलों में 524 सदस्यीय भारतीय दल लेगा हिस्सा

इंडोनेशिया में 18 अगस्त से 02 सितंबर 2018 तक होने वाले एशियन खेल 2018 में 524 सदस्यीय भारतीय दल हिस्सा लेगा।

एशियाई खेलों में 524 सदस्यीय भारतीय दल लेगा हिस्सा
X

एशियाई खेलों में 524 सदस्यीय भारतीय दल लेगा हिस्सा


नई दिल्ली । इंडोनेशिया में 18 अगस्त से 02 सितंबर 2018 तक होने वाले एशियन खेल 2018 में 524 सदस्यीय भारतीय दल हिस्सा लेगा। दल में 277 पुरूष और 247 महिला एथलीट शामिल हैं। भारतीय इंडियन ओलंपिक संघ (आईओए) ने मंगलवार को उक्त जानकारी दी। भारतीय दल कुल 36 विभिन्न खेलों तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, बॉलिंग, कैनो-कयाक (स्प्रिंट), कैनो-कयाक (स्लैलम), साइकलिंग, घुड़सवारी, तलवारबाजी, जिमनास्टिक, गोल्फ, हैंडबॉल, हॉकी, जुडो, कबड्डी, कराटे, कुराश, पेनकैक सिलाट, रोलर स्केटिंग, रोइंग, सेलिंग, सांबो, सेपटकक्रा, शूटिंग, स्क्वाश, एक्वाटिक्स - तैराकी, एक्वाटिक्स - डाइविंग, टेनिस, तायक्वोंडो, ट्रायथलॉन, सॉफ्ट टेनिस, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती और वुशु में हिस्सा लेगी।

एथलेटिक्स में सबसे ज्यादा 52 खिलाड़ी शामिल हैं।

इससे पहले जून 2018 में, आईओए ने खेल मंत्रालय को एक अस्थायी सूची प्रस्तुत की थी जिसमें कुल 2370 एथलीट और अधिकारी शामिल थे। 524 सदस्यों की अंतिम सूची में सबसे योग्य एथलीट शामिल किए गए हैं। इससे पहले वर्ष 2014 के एशियाई खेलों में 541 सदस्यीय भारतीय दल भेजा गया था। इस वर्ष भारतीय टीम आठ नए खेलों में हिस्सा ले रही है, जिसमें कराटे, कुराश, पेनकैक सिलाट, रोलर स्केटिंग, सांबो, सेपटकक्रा, ट्रायथलॉन और सॉफ्ट टेनिस शामिल है।

एथलीटों को बधाई देते हुए आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि 18 वें एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम के सभी 524 सदस्यों को शुभकामनाएं। योग्यता मानदंड प्राप्त करने के आधार पर 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए सबसे योग्य एथलीटों का चयन किया गया है।






Updated : 3 July 2018 3:20 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top