Home > मनोरंजन > प्रसिद्ध गायक मोहम्मद रफी की आज पुण्य तिथि

प्रसिद्ध गायक मोहम्मद रफी की आज पुण्य तिथि

प्रसिद्ध गायक मोहम्मद रफी की आज पुण्य तिथि
X

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज 31 जुलाई को भारतीय फिल्मों के लोकप्रिय गायक स्वर्गीय मोहम्मद रफी की पुण्य तिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। डॉ. सिंह ने उनकी पुण्य तिथि पर आज यहां जारी श्रद्धांजलि संदेश में कहा है कि स्वर्गीय मोहम्मद रफी ने वर्ष 1940 से 1980 तक अपने चार दशक लम्बी कला यात्रा में हिन्दी सहित विभिन्न भारतीय भाषाओं की फिल्मों में 26 हजार से ज्यादा गीतों को अपनी मधुर आवाज से लोकप्रिय बनाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। उनकी आवाज में मानवीय भावनाओं के उतार-चढ़ाव के साथ गजब का सम्मोहन भी था। डॉ. रमन सिंह ने कहा - स्वर्गीय मोहम्मद रफी ने छत्तीसगढ़ी फिल्मों में भी गाने गाए। उन्होंने पहली बार मनु नायक द्वारा निर्मित और निर्देशित छत्तीसगढ़ी फिल्म 'कहि देबे संदेस' में स्वर्गीय डॉ. हनुमंत नायडू राजदीप के गीतों को अपनी आवाज दी। दूसरी बार उन्होंने वर्ष 1970 के दशक में बनी दूसरी छत्तीसगढ़ी फिल्म 'घर-द्वार' में स्वर्गीय हरि ठाकुर के गीतों का अपना स्वर दिया। उल्लेखनीय है कि मोहम्मद रफी का जन्म 24 दिसम्बर 1924 को अमृतसर (पंजाब) के कोटला सुल्तान सिंह में और निधन 31 जुलाई 1980 को मुम्बई में हुआ। उन्हें वर्ष 1965 में भारत सरकार ने पद्मश्री अलंकरण से सम्मानित किया था।

Updated : 31 July 2018 12:28 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top