Home > मनोरंजन > नशा विरोधी मुहिम से जुड़े संजय दत्त

नशा विरोधी मुहिम से जुड़े संजय दत्त

नशा विरोधी मुहिम से जुड़े संजय दत्त
X

मुंबई। सालों तक नशे की लत के शिकार रहे बालीवुड स्टार संजय दत्त अब नशा विरोधी मुहिम से जुड़ रहे हैं। आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर द्वारा किए जा रहे नशा विरोधी मुहिम को ड्रग्स फ्री इंडिया का नाम दिया गया है। संजय दत्त को लेकर खबर मिली है कि 18 फरवरी को चंडीगढ़ में होने जा रहे समारोह में वे शामिल होंगे। संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में इस समारोह में शामिल होने की पुष्टि कर दी है। श्रीश्री रविशंकर ने संजय दत्त के समारोह में शामिल होने का स्वागत किया है और कहा है कि इससे नशे में जकड़े युवा वर्ग को सामान्य जीवन जीने के लिए प्रेरणा मिलेगी। संजय दत्त के अलावा बालीवुड के कई और सितारों के इस समारोह में शामिल होने की संभावना है। संजय दत्त अपनी पहली फिल्म रॉकी की शूटिंग के दिनों में ही नशे की लत में पड़ गए थे। बाद में उनके पिता सुनील दत्त ने अमेरिका में नशामुक्ति केंद्र में जाकर अपने बेटे का इलाज कराया था। निर्देशक राजकुमार हीरानी ने पिछले साल आई फिल्म संजू में संजय दत्त के नशे की लत को फिल्म की कहानी में काफी प्रमुखता दी थी।

Updated : 12 Feb 2019 12:07 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top