Home > मनोरंजन > दीनदयाल उपाध्याय पर फिल्म रिलीज के लिए तैयार

दीनदयाल उपाध्याय पर फिल्म रिलीज के लिए तैयार

दीनदयाल उपाध्याय पर फिल्म रिलीज के लिए तैयार
X

मुंबई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महान नेताओं में से एक दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर फिल्म बनकर तैयार हो गई है और उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म अप्रैल महीने में रिलीज हो जाएगी। इस फिल्म का शीर्षक दीनदयाल एक युगपुरुष है। इस फिल्म में उनके बचपन की भूमिका निखिल पितले निभा रहे हैं, जबकि युवा भूमिका को इमरान हसनी ने निभाया है। फिल्म के निर्देशक मनोज गिरी हैं। फिल्म का निर्माण रेशम साहू और मणिकांत झा ने मिलकर किया है। हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री अनिता राज ने इस फिल्म में दीनदयाल उपाध्याय की मुंहबोली बहन लता की भूमिका निभाई है, जबकि रामानंद सागर के टीवी सीरियल रामायण में सीता का रोल करने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलैया को इस फिल्म में एक पत्रकार के रोल में नजर आएंगी। फिल्म की अन्य प्रमुख भूमिकाओं में अभय शुक्ला, शिप्रा रस्तौगी, प्रशांत राय, अखिलेश जैन और बालेंद्र सिंह ने अभिनय किया है। धीरज मिश्रा इस फिल्म के लेखक हैं। फिल्म की शूटिंग दीनदयाल उपाध्याय के जन्मस्थान मथुरा के अलावा इलाहबाद, फूलपुर और बनारस में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म की डबिंग का काम अंतिम दौर में है और इसे देश भर के 500 सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना बनाई गई है। आगामी अप्रैल में इस फिल्म के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म के भी प्रदर्शित होने की उम्मीद है। इस फिल्म में विवेक ओबेराय ने नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाई है। अप्रैल में ही प्रधानमंत्री पर बनी वेब सीरिज भी शुरु होने जा रही है, जो दस कड़ियों की होगी।

Updated : 14 March 2019 1:29 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top