Home > मनोरंजन > पाक को रास नहीं आया ऋषि-तापसी का 'मुल्क'

पाक को रास नहीं आया ऋषि-तापसी का 'मुल्क'

पाक को रास नहीं आया ऋषि-तापसी का मुल्क
X

मुंबई। पाकिस्तान में सत्ता बदल रही है, मगर बॉलीवुड फि़ल्मों को लेकर नीयत नहीं बदली है। पाकिस्तान के बैन अटैक की ताजा शिकार अनुभव सिन्हा की फिल्म 'मुल्क' बनी है, जिसे पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने अपने यहां रिलीज करने से प्रतिबंधित कर दिया है। इसके जवाब में अनुभव सिन्हा ने एक ख़ुला पत्र पाकिस्तानी आवाम के नाम लिखा है। सोशल मीडिया में साझा किये गये इस पत्र के अनुसार पाकिस्तान ने मुल्क पर इसलिए प्रतिबंध लगाया है, क्योंकि उन्हें लगा कि फि़ल्म में मुस्लिमों को स्टीरियोटाइप दिखाया गया है। अनुभव सिन्हा ने कहा मुझे याद है, जब इसका ट्रेलर आया था, तो भारत और पाकिस्तान में कई लोगों ने इसके खिलाफ़ लिखा। भारत में कुछ लोगों ने सोचा यह मुस्लिमों के पक्ष में है और पाकिस्तान में कुछ लोगों ने सोचा कि यह मुस्लिमों को घिसे-पिटे रूप में दिखाती है। विरोधाभास है लेकिन सच है। मैं कहता रहा कि फिल्म प्यार के बारे में है। हिंदू और मुस्लिमों के बीच प्यार के बारे में है। अब इसके बारे में पता चल चुका है। प्रेस ने देख ली है और यूएई के दर्शक भी देख चुके हैं। यह मुस्लिमों के पक्ष या विपक्ष में नहीं है। यह पाकिस्तान के पक्ष या विपक्ष में भी नहीं है। यह उस प्यार के बारे में है, जो व्यक्ति होने के नाते हमारे बीच होना चाहिए। यह आपके बारे में है, मेरे बारे में है। आपके यहां हिंदू अल्पसंख्यक हैं, हमारे यहां मुस्लिम अल्पसंख्यक हैं। हम सबको शांति और सद्भाव के साथ रहने के लिए काम करना चाहिए।

Updated : 9 Aug 2018 12:38 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top